दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ईशांत शर्मा चोट के कारण आईपीएल से बाहर

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पसलियों में चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले अमित मिश्रा भी फिंगर इंज्युरी के कारण लीग से बाहर हो चुके। वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत भी चोट के कारण एक हफ्ते के लिए टीम से बाहर चल रहे हैं।

इससे पहले चोट के कारण ही सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और मिशेल मार्श के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के अली खान भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अली खान अमेरिकी मूल के पहले क्रिकेटर थे, जो आईपीएल खेलने वाले थे। वे इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके।

दिल्ली कैपिटल्स ने रिप्लेसमेंट के लिए लिखा लेटर

ईशांत ने इस सीजन में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उनके चोटिल होने के बाद फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के लिए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल को लेटर लिखा है। ईशांत ने आईपीएल में कुल 90 मैच खेले, जिसमें 36.19 की औसत से 72 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.09 का रहा।

मिशेल मार्श भी बाहर हो चुके हैं

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी एंकल इंज्युरी के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में चोट लगी थी।