सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार रात खेला गया आईपीएल 2021 सीजन का 20वां मैच टाई रहा।

इसके बाद सुपर ओवर में हैदराबाद ने 8 रन का टारगेट दिया, जिसे दिल्ली की टीम ने छठी और आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया। इससे पहले 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बना सकी थी। इस सीजन का यह पहला मैच टाई रहा है।

यह सीजन का पहला सुपर ओवर था। इसमें पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी हैदराबाद टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन खेलने आए। ओवर की आखिरी बॉल पर दोनों 2 रन के लिए दौड़े, लेकिन वॉर्नर अपना पहला रन पूरा नहीं कर सके थे और दूसरे के लिए दौड़ पड़े थे।

ऐसे में अंपायर ने इसे शॉर्ट रन करार दिया और टीम के खाते में 1 ही रन जोड़ा। यह टीम को भारी पड़ा, क्योंकि दिल्ली की टीम ने भी आखिरी बॉल पर 1 रन बनाकर मैच जीता।

यदि वॉर्नर का रन शॉर्ट नहीं होता और दिल्ली को आखिरी बॉल पर 2 रन चाहिए होते तो सुपर ओवर भी टाई हो सकता था। ऐसे में मैच फिर किसी भी टीम के पाले में जा सकता था। हालांकि इस जीत के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है।

मैच में पहले दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने फिफ्टी लगाई। उसके बाद आवेश खान ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लेकर मैच ही पलट दिया।

यह भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 69 रन से हराया