दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, स्कूल गरीब बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए गैजेट्स और इंटरनेट कनेक्शन दें

देश में अभी 10.31 लाख मरीजों का चल रहा है इलाज, 8 हजार से ज्यादा की हालत गंभीर

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कोरोना संकट के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह अपने यहां पढ़ऩे वाले गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गैजेट्स और इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराएं।

प्राइवेट स्कूल इसके लिए राज्य सरकार से शुल्क ले सकेंगे। कोर्ट ने कहा, कोरोना के बीच बच्चों की पढ़ाई न रुके इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। जिन बच्चों के पास ऑनलाइन एजुकेशन की सुविधा नहीं है उन्हें स्कूल और सरकार मिलकर यह सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

मरीजों का आंकड़ा 52.19 लाख से ज्यादा

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 52 लाख 19 हजार 211 हो गया है। इनमें 41 लाख 12 हजार 233 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 लाख 21 हजार 807 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 84 हजार 434 लोगों की मौत हो चुकी है।

गंभीर मरीजों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर

वेंटिलेटर या आईसीयू में भर्ती मरीजों के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा ऐसे मरीज अमेरिका में हैं। तीसरे नंबर पर ब्राजील है। हालांकि, रूस में भारत की तुलना में एक चौथाई गंभीर मरीज ही हैं। दुनियाभर में 61 हजार 275 गंभीर मरीज हैं। राहत की बात यह है कि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 10 लाख 17 हजार 717 है। इस तरह गंभीर मरीजों का प्रतिशत महज 0.87 है।

यह भी पढ़ें-रेलवे बोर्ड ने एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए जारी किया नोटिफिकेशन