मर्कज की तरफ से आया बयान, जानिए कहां हुई चूक

निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात का मरकज
निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात का मरकज

नई दिल्ली। तबलीगी जमात से जुड़े सबसे बड़े मर्कज दिल्ली के निजामुद्दीन में 1000 लोगों के मौजूद होने का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई। यहां मौजूद 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं।

मर्कज तबलीगी जमात की तरफ से आया बयान

350 लोगों को राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पूरे देश में फैले इनके संपर्क में आए तकरीबन 1500 से ज्यादा लोगों को पुलिस तलाश कर रही है।

मामले का खुलासा होने के बाद मरकज की तरफ से आए बयान में बताया गया है मरकज 22 मार्च को ही बंद कर दिया गया था।

21 मार्च से ही रेल सेवाएं बंद होने लगी थी, इसलिए बाहर के लोगों को भेजना मुश्किल था। फिर भी दिल्ली और आस पास के करीब 1500 लोगों को घर भेजा गया।

यह भी पढ़ें-कोरोना के खात्मे के साथ चीन में फिर शुरु हुआ गंदा खेल

अब करीब 1000 लोग मरकज में बच गए थे। निजामुद्दीन दरगाह क्षेत्र को मेडिकल टीम ओर पुलिस ने अपने घेर में ले लिया है। आसपास के क्षेत्र सेनेटाइज किया गया है साथ ही मेडिकल टीम भी वहां पहुंची।

मर्कज की तरफ से यह भी कहा गया है कि हमने पूरी स्थिति के बारे में थाना इंचार्ज से लेकर एसडीएम तक को इसकी जानकारी दे दी थी हमने फंसे लोगों को यहां से निकालने के लिए कफर््यू पास भी मांगे थे लेकिन हमें पास आज तक जारी नहीं किए गए।