गैस चेम्बर में बदली दिल्ली, नहीं सुधरे रहे हालात, खतरनाक हुआ हवा का स्तर

दिल्ली में प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण

नई दिल्ली। दिल्ली की विषाक्त हवा लोगों का दम घोंट रही है। दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा में सांस लेना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। शनिवार की शुरुआत भी बीते दिनों की तरह ही खतरनाक और जहरीली हवा के साथ हुई। शनिवार सुबह से ही दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद व आसपास के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 450 के पार है।

दिल्ली में प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण

आनंद विहार- 448

बवाना- 434

बुराड़ी- 404

डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज- 453

द्वारका सेक्टर 8- 427

आईजीआई एयरपोर्ट- 415

जहांगीरपुरी- 421

न्यू मोती बाग- 413

मुंडका- 423

ओखला फेज 2- 433

पटपडग़ंज- 417

पंजाबी बाग- 435

आरके पुरम- 432

रोहिणी- 415

शादीपुर- 450

सिरीफोर्ट- 415

सोनिया विहार- 416

विवेक विहार- 406

वजीरपुर- 442

नोएडा में भी बेहद गंभीर श्रेणी में हवा

दिल्ली में प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण

सतह पर चलने वाली हवा की रफ्तार कमजोर पडऩे, तापमान में गिरावट, ट्रैफिक जाम के कारण वायु प्रदूषण, पराली कूड़ा जलाने की घटनाओं की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। शनिवार सुबह से स्मॉग छाया है। ग्रेप का तीसरा चरण लागू होने से जरूरी परियोजनाओं को छोडक़र निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध है। ईंट भट्टों, हाट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर और खनन व संबंधित गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा है। बावजूद इसके शनिवार को सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) सेक्टर-62 और सेक्टर-116 में दर्ज किया गया।

सुबह 8.00 बजे नोएडा-ग्रेटर नोएडा

सेक्टर-1- 368

सेक्टर-125- 384

सेक्टर-62- 426

सेक्टर-116- 426

नॉलेज पार्क-3- 496

नॉलेज पार्क-5- 485

यह भी पढ़ें : अब दुश्मन पर नजर रखेगा सुखोई, बाड़मेर से लड़ाकू विमान मिग-21 को विदाई