
दिल्ली जल संकट के लिए कर रही साजिश, हरियाणा नहीं दे रहा पूरा पानी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली जल संकट के लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के अंदर पिछले कई दिनों से भाजपा द्वारा प्रायोजित पानी का संकट चल रहा है। भाजपा के लोग चाहते हैं कि दिल्ली के लोगों को पानी न मिले, उन्हें किसी भी तरह से पानी उपलब्ध न हो और इसके लिए वो हर तरह की साजिश रचने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली के हक के पानी की मांग की अपेक्षा हरियाणा से बहुत कम पानी मिल रहा है।
हक का पानी भी नहीं दे रहा हरियाणा
पार्टी मुख्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता में संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा को एक निश्चित मात्रा में दिल्ली को पानी देना होता है। अगर वह निश्चित मात्रा से कम पानी देंगे तो जाहिर है कि दिल्ली में पानी की कमी हो जाएगी। पूरा पानी देने के बावजूद दिल्ली को मिलने वाले पानी में लगातार कमी की जा रही है।
हरियाणा ने कब-कब छोड़ा कितना पानी
6 जून-1002 एमजीडी
7 जून-993 एमजीडी
8 जून-990 एमजीडी
9 जून-978 एमजीडी
10 जून-958 एमजीडी
11 जून-919 एमजीडी
12 जून-951 एमजीडी
13 जून -939 एमजीडी
भाजपा वाले दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों को डरा रहे
आप नेता ने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री हमारी बात नहीं सुनते हैं, और पानी का संकट बढ़ाने के लिए कई साजिशें की जा रही हैं। पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा के लोगों ने रविवार को दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में हंगामा और तोड़फोड़ करके कर्मचारियों को डराया। उस डर की वजह से आज जल बोर्ड के कर्मचारी काम करने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:दार्जिलिंग में ट्रेन दुर्घटना, मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मारी