
जयपुर। दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब राजस्थान का प्रसिद्ध और विश्वसनीय सरस घी राजधानी दिल्ली में भी रियायती दरों पर उपलब्ध होगा। इसके लिए दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी की ओर से एक नया रिटेल आउटलेट-काउंटर शुरू किया गया है।
राजस्थान डेयरी के मार्केटिंग महाप्रबंधक संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में सरस ब्रांड के दूध और डेयरी उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। आम उपभोक्ताओं को सस्ते और शुद्ध घी की सुविधा देने के लिए इस काउंटर पर विशेष रियायती दरें निर्धारित की गई हैं।
घी की रियायती कीमतें इस प्रकार हैं: 200 ग्राम: ₹112, आधा लीटर (303 की जगह): ₹277,एक लीटर (₹603 की जगह): ₹552,5 लीटर टिन: ₹2795
गाय के घी की कीमतें: आधा लीटर: ₹286,एक लीटर: ₹571, 5 लीटर टिन: ₹2894
शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता न केवल शुद्ध देसी घी पा सकेंगे, बल्कि उन्हें राजस्थान की गुणवत्ता और स्वाद का अनुभव भी मिलेगा। यह पहल उपभोक्ताओं के साथ-साथ राजस्थान डेयरी के लिए भी एक बड़ा बाजार विस्तार अवसर है।