
लापरवाही पड़ सकती है भारी, कट सकता है मोटा चालान
नई दिल्ली। बीते सप्ताह एक सड़क दुर्घटना में उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत के बाद वाहन चालकों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में दिल्ली की यातायात पुलिस ने भी वाहन चलाने वालों के लिए यातायात नियमों से जुड़ी जानकारी साझा की है। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस ने वाहन चालकों को दोपहिया पर हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने की बात कही है। आइए हम आपको वे जरूरी बातें बताते हैं, जो आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है।
अगर आप दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो आपको हेलमेट पहनना जरूरी है। सिर्फ वाहन चलाने वाले व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पीछे बैठने वालों को भी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। अगर हेलमेट पहनना याद नहीं रहा तो चालान कटना पक्का है। हेलमेट के लिए भी मानक तय किए गए हैं, इसलिए हमेशा बेहतर क्वालिटी वाला और आईएसआई मार्क वाला ही हेलमेट पहनना चाहिए।
इंश्योरेंस
बिना इंश्योरेंस वाहन चलाने पर भी चालान कटना तय है। इसलिए कभी-भी वाहन चलाने से पहले वैलिड इंश्योरेंस को चैक करना चाहिए। अगर कार का इंश्योरेंस खत्म होने वाला है तो उसे जल्द से जल्द रिन्यू करवाना चाहिए इससे आप और आपका वाहन दोनों सुरक्षित रहेंगे।
सीट बेल्ट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पांचवीं सबसे जरूरी चीज है सीट बेल्ट। देश में कई लोग सीट बेल्ट सिर्फ इसलिए नहीं लगाते क्योंकि इससे उन्हें घुटन महसूस होती है लेकिन सीट बेल्ट हमें सुरक्षित रखने के लिए होती है और हादसे के समय ये हमारी जान भी बचाती है। ऐसे में अगर आप कार चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो फिर आपका चालान जरूर कटेगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक ड्राइवर और को-पैसेंजर के अलावा पीछे बैठने वाले यात्रियों को भी सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए।