
गर्मियों के मौसम में आम सबसे ज्यादा खाए जाने वाले फलों में से होता है। इसका शेक, प्यूरी, आइसक्रीम वगैरह तो आपने कई बार खाई होगी, लेकिन आज हम आपको इसकी स्वादिष्ट पूरी बनाना सिखाएंगे। यकीन मानिए, मेहमान हों या फिर बच्चे, इसका स्वाद चखने के बार आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। आइए फटाफट देख लीजिए इन्हें बनाने की आसान विधि।
सामग्री :

आम – 2 कप
चीनी – 1/4 कप
मैदा – 2 कप
गेंहू का आटा – 1/2 कप
इलायची – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
विधि :
आम की पूरी बनाने के लिए सबसे पहले आम और चीनी को एक मिक्सर की मदद से पीस लें।
अब इसमें मैदा, गेंहू का आटा, इलायची पाउडर और स्वादानुसार नमक भी डाल दें।
ध्यान रहे कि इसे गूंदने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं करना है।
आटे को गूंदकर आधे घंटे के लिए ढककर छोड़ दें।
आधे घंटे बाद इसकी छोटी-छोटी पूरियां बेल लें।
इसके बाद कढ़ाई में तेल गर्म करके इन्हें तल लें और किसी भी सब्जी या मीठे दही के साथ इसका तुत्फ उठाएं।
यह भी पढ़ें : इस साल दिवाली तक जोधपुर वासियों को नए एयरपोर्ट का तोहफा मिलेगा : शेखावत