बांग्लादेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या 500 के करीब

Dengue death toll in Bangladesh nears 500
Dengue death toll in Bangladesh nears 500

ढाका । बांग्लादेश में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे है। नवंबर में डेंगू के प्रकोप में इजाफा देखने को मिला। अकेले इस माह में करीब 30,000 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 173 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल मामलों में से 29,652 मामले नवंबर में दर्ज किए गए।

पिछले 24 घंटों में डेंगू बुखार के 882 अतिरिक्त मामले सामने आने के बाद से बांग्लादेश में इस साल जनवरी से अब तक डेंगू के मामलों की संख्या 92,351 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने बताया कि रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में डेंगू से संबंधित छह मौतें दर्ज की गईं, इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 494 हो गई।

बांग्लादेश में 2023 में डेंगू से संबंधित 1,705 मौतें दर्ज की गईं, जो कि सालाना मौतों का सबसे अधिक आंकड़ा है। इसकी तुलना में, 2022 में डेंगू से संबंधित 281 मौतें और 2019 में 179 मौतें दर्ज की गईं।

बता दे कि डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी है, जो संक्रमित एडीज मच्छरों के माध्यम से फैलती है। इसके लक्षणों में सिरदर्द, तेज बुखार, थकावट, मांसपेशियों और जोड़ों में गंभीर दर्द, ग्रंथियों में सूजन, उल्टी और दाने शामिल हैं।

डेंगू के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए, बांग्लादेशी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन की जांच करने और लार्वा विरोधी अभियान चलाने के साथ इसके बचने के उपायों पर काम किया है।