
सक्सेना ने आख्यायिका पुस्तक भेंट की
चित्तौड़गढ़। राजस्थान साहित्यिक आंदोलन के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना ने गुरुवार को जयपुर सचिवालय में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात की।
सक्सेना ने उपमुख्यमंत्री को 16 से 18 जनवरी तक होने वाले चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव में आने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव के तीसरे पोस्टर का विमोचन किया। सक्सेना ने उपमुख्यमंत्री को उनके कहानी संग्रह ‘आख्यायिका ‘ पुस्तक भी भेंट की।