
-
मावली – मारवाड़ ब्रॉडगेज सहित सांसद कार्यकाल में शुरू किए विकास कार्यों की भी ली जानकारी
-
विधायक राठौड़ की माता के देहावासन पर दी पुष्पांजलि
राजसमंद। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और राजसमंद की पूर्व सांसद दिया कुमारी आज एक दिवसीय प्रवास पर राजसमंद पहुंची। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को मातृ शोक पर सांत्वना और पुष्पांजलि अर्पित करने उनके निवास स्थल ग्राम आगरिया पहुंची दिया कुमारी ने विधायक राठौड़ और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

इससे पूर्व, जयपुर से राजसमंद पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का फोरलेन पर जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए सांसद कार्यकाल में शुरू किए गए मावली – मारवाड़ ब्रॉडगेज, राजसमंद – नाथद्वारा सर्विस लेन, निर्माणाधीन ब्रिज, गैस पाइप लाइन आदि विकास कार्यों के साथ उनकी गुणवत्ता की जानकारी भी ली।
