हिट एंड रन मामले में घायलों से मिलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

जयपुर। गुलाबी नगर के नाहरगढ़ थाना इलाके में सोमवार देर रात हिट एण्ड रन के मामले में घायलों से मिलने के लिए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड पहुंची। जहां उन्होंने घायलों की कुशलक्षेम पूछी। डिप्टी सीएम ने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की और बेहतर इलाज का आश्वासन देकर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में कोई कोताही ना रहे। साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि इस तरह की घटना से मैं बहुत आहत हूं।

नियम कानून सब हैं लेकिन हमें उनके पालन करना भी जरूरी होता है। ऐसे में गाड़ी चलाते हुए उन तमाम चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी इस चीज को समझना होगा। उन्होंने घटना के मृतक व्यक्तियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकार मृतक परिवारों के साथ खड़ी है। परिवारों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।