दैनिक जलते दीप व माणक के कार्यालय पहुंचे राजस्थान फाऊंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव

प्रधान संपादक पदम मेहता ने किया सम्मानित

जोधपुर/जयपुर। राजस्थान फाऊंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव पाली से जोधपुर लौटने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बीच समय निकालकर दैनिक जलते दीप व माणक के कार्यालय आये । प्रधान संपादक पदम मेहता ने अल्पकाल में उनके द्वारा प्रवासी राजस्थानियों से संवाद व राजस्थान से भावनात्मक जुड़ाव के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए बधाई देते हुये उनका सम्मान किया।

राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव का दैनिक जलतेदीप व माणक के प्रधान संपादक पदम मेहता ने माणक व जलतेदीप कार्यालय पधारने पर राजस्थानी साफा पहना कर स्वागत सत्कार किया। प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मिट्टी – भाषा संस्कृति से जोड़ने के अभूतपूर्व प्रयासों के लिए उनका शॉल ओड़ा कर सम्मान भी किया।

कई मुद्दों पर आपसी चर्चा में प्रवासियों के प्रदेश की विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक योजनाओं और विकास के लिए विशेष रूप से जुड़ाव पर बल दिया गया । इस अवसर पर ‘माणक’ के सीईओ आशीष मेहता व महाप्रबंधक विनोद शर्मा ने भी श्रीवास्तव का स्वागत किया ।