लंदन: आरएयूके के गैलेक्सी ऑफ स्टार प्रोग्राम में प्रस्तुति देगा जयपुर का धोद जिप्सी बैंड

dhoad
dhoad

धोद जिप्सी बैंड (Dhoad Gypsies) द्वारा पेश की जाएगी रंगीले राजस्थान के कला संगीत की सुनहरी झलक

दमा दम मस्त कलंदर , केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारा देस.. राजस्थान की पहचान करने वाले संगीत पर प्रस्तुति देकर बांधेंगे समां

राजस्थानी लोक संगीत राजस्थान के विभिन्न रंगीन पहलुओं को देखने और सुनने का एक शानदार जरिया है। लॉकडाउन के दौरान, “गैलेक्सी ऑफ स्टार प्रोग्राम” राजस्थान एसोसिएशन यूके द्वारा राजस्थान के उभरते कला, संगीत, सिनेमा, इतिहासकार और कई सितारों को लाने के लिए एक पहल है । शुक्रवार, 10 जुलाई 2020, राजस्थान एसोसिएशन यूके “गैलेक्सी ऑफ स्टार्स” के साथ राजस्थान फाउंडेशन (राजस्थान सरकार), राजस्थान प्रोफेशनल्स ग्रुप ऑफ यूएई, माहेश्वरी महासभा यूके, उत्तरी अमेरिका के राजस्थान एसोसिएशन (राणा), राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या, ऑस्ट्रेलियन राजस्थानी एसोसिएशन और जैन विश्व भारती, लंदन, “राजस्थान के डीएचओएडी जीएसटीज़” द्वारा सजाई गई इस सांस्कृतिक शाम में राजस्थानी लोक संगीत में पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखने वाला जयपुर का धोद जिप्सी बैंड (Dhoad Gypsies) के कलाकार धमाकेदार प्रस्तुति देंगे, जिन्हें लोग”राजस्थान के सांस्कृतिक राजदूत” के रूप में भी जानते हैं।

धोद जिप्सी बैंड के कलाकार धमाकेदार प्रस्तुति देंगे, जिन्हें लोग”राजस्थान के सांस्कृतिक राजदूत” के रूप में भी जानते हैं

इस कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता कलाकार रहीस भारती (टेबल प्लेयर), अम्रत हुसैन (मुख्य तालवादक कलाकार और टेबल प्लेयर), टीपू खान (तबला वादक) और संजय खान (हारमोनियम प्लेयर) अपनी बहेतरीन लोक संगीत कला का प्रदर्शन करेंगे। तबले की धमक, हारमोनियम, मंजीरा जिसे कलाई, कोहनी और कलाकारों के हाथों में बांधा जाने वाले संगीत यंत्र द्वारा यह कलाकार प्रस्तुति देंगे।

जयपुर का धोद जिप्सी बैंड (Dhoad Gypsies) के कलाकार

राजस्थानी लोक संगीत और गीतों की लोकप्रियता – महाद्वीप से बहुत आगे तक फैली हुई है। दमा दम मस्त कलंदर, केसरिया बालम आओ नी पधारो जैसे लोक गीतों ने राजस्थानी लोक संगीत के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, और पूरी दुनिया के संगीत प्रेमी इससे अछूते नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- 350 करोड़ रुपए की लागत से जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

राजस्थान के धोद जिप्सी बैंड (Dhoad Gypsies) ने पिछले 18 वर्षों से अपनी संगीत कला से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं और 110 से अधिक देशों में बारह सौ से अधिक संगीत कार्यक्रम (म्यूजिक कंसर्ट) पेश कर चुके हैं। इनके कार्यक्रमों की फेहरिस्त में देश और दुनिया भर की मशहूर और नामचीन हस्तियां हैं जिनके कार्यक्रमों में इन्होंने अपनी संगीत कला का बेहतरीन नमूना पेश कर राजस्थान का मान बढ़ाया है।

Dhoad Gypsies के कलाकार धमाकेदार प्रस्तुति देंगे, जिन्हें लोग”राजस्थान के सांस्कृतिक राजदूत” के रूप में भी जानते हैं।
  • लंदन में रानी एलिजाबेथ द्वितीय का डायमंड जयंती समारोह
  • भारत के प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदे के कार्यक्रम
  • वूमन फेस्टिवल यूके
  • ग्रीस में ओलंपिक खेल 2004
  • फॉर्मूला 1 सिंगापुर
  • बहरीन की संस्कृति राजधानी
  • पिरिनोस सुर महोत्सव – स्पेन जैसे वैश्विक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

इसके अलावा धोड बैंड को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी हो चुके हैं

  • 2018 में रहीस भारती को राजस्थान गौरव (प्राइड ऑफ राजस्थान) पुरस्कार
  • राजस्थान के सांस्कृतिक राजदूत के लिए यूनेस्को पुरस्कार
  • 2019 में टोक्यो जापान में 21 फरवरी को रहीस भारती को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
  • 2016 में भारत के स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर शहर द्वारा जिला पुरस्कार, द फ्रायडरिक (पोलिश ग्रैमी समकक्ष ) जैसे पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।