धोनी ने कहा कि आईपीएल में उनकी टीम की सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी है

अबु धाबी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आईपीएल में उनकी टीम की सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी है। शनिवार रात धोनी की टीम को विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 170 रन का टारगेट दिया। चेन्नई 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। यह चेन्नई की सात मैचों में पांचवी हार है।

धोनी के मुताबिक- हमारे जहाज में कई छेद हैं। एक को ठीक करते हैं तो दूसरे से लीकेज होने लगता है। टीम में कई कमियां हैं। जब हम मैच में एक गलती सुधारते हैं तो दूसरी गलती कर देते हैं। जीतने के लिए एक साथ सभी गलतियों को सुधारने की कोशिश करनी होगी, तभी हम मैच में जीत सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि जब एक बार रिजल्ट हमारे फेवर में आने लगेंगे तो हालात कुछ और होंगे।

बड़े शॉट खेलने होंगे- धोनी

धोनी ने माना कि बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने कहा- बल्लेबाजी हमारी चिंता की विषय है। आज यह स्पष्ट हो गया। हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमें अलग तरीके से खेलना होगा। हमें आउट होने की चिंता किए बिना बड़े शॉट्स खेलने होंगे।

हमें 15-16 ओवर से पहले ही बड़े शॉट खेलने होंगे। क्योंकि, वैसे भी हमारे पास आखिर में बैटिंग बच नहीं रही है। आज भी हमने देखा कि पुरानी गलतियां ही दोहराई गईं। इस बारे में हमें कुछ सोचना होगा। इस तरह तो जीत हासिल नहीं होगी। क्योंकि, हम हर बार गलतियां दोहरा रहे हैं। आप ये जरूर कह सकते हैं कि गलतियां पुरानी हैं लेकिन बल्लेबाज नए हैं।

पिछले मैच में केकेआर ने चेन्नई को 10 रन से हराया था

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई 167 रन का पीछा करते हुए 157 रन ही बना सकी थी। धोनी ने कहा- हमारी बैटिंग में कुछ कमी है। हमें 6 ओवर के पावर प्ले का सही इस्तेमाल करना होगा। बल्लेबाजों को खुद जिम्मेदारी लेनी होगी। बाहर बैठकर आप उनकी कितनी भी हौसलाअफजाई करें इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि, मैदान में तो उन्हीं को खेल दिखाना है।

धोनी ने अपने गेंदबाजों पर कहा- हमारे पास 6 से 14 ओवर के बीच का प्लान नहीं है। सीएसके के कप्तान ने कहा- आरसीबी ने 4 ओवर में 66 रन बनाए। ये वास्तव में बहुत ज्यादा रन हैं।