
डीजल कल के भाव 80.94 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 81.05 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है
नई दिल्ली। आज तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में डीजल आज 11 पैसे महंगा हो गया है। इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 81.05 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
हालांकि आज पेट्रोल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। रविवार को भी डीजल की कीमत में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

यह भी पढ़ें-गहलोत के दो करीबी नेताओंं के खिलाफ आयकर विभाग के छापे
रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।