भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच होना मुश्किल, टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी आइसोलेशन में

टीम इंडिया के ऑलराउंडर कुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच नहीं खेला जा सका था।

उस समय यह बताया गया था कि अगर टीम के बाकी खिलाडिय़ों की रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो यह मैच बुधवार को खेला जा सकता है। अब खबर आ रही है कि भारत के 9 खिलाड़ी इस वक्त आइसोलेशन में हैं और मैच में उनके खेलने पर संदेह है।

आइसोलेशन में गए खिलाडि़य़ों में पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और कृष्णप्पा गौतम शामिल हैं। ऐसे में भारत के लिए प्लेइंग-11 बना पाना मुश्किल हो सकता है। इधर, श्रीलंका की टीम के खिलाडिय़ों की ताजा कोरोना रिपोर्ट शाम 4:00 बजे तक आने की उम्मीद है। इसके बाद ही फैसला होगा कि मैच हो पाएगा या नहीं।

अगर मुकाबला हुआ तो टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। भारतीय टीम अब तक एक बार भी श्रीलंका से द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 7 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। इसमें भारत ने 6 सीरीज जीती हैं। 2009/10 में हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इसके बाद से टीम इंडिया ने सभी सीरीज जीती है।

यह भी पढ़ें-भारतीय खिलाड़ी क्रूणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका दूसरा टी-20 मैच स्थगित