किसानों को रोकने के लिए सडक़ें खोदना, कीलें लगाना लोकतांत्रिक देश की परंपरा नहीं: गहलोत

cm-ashok-gehlot
cm-ashok-gehlot

मुख्मंत्री गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला

जयपुर। मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने एक ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में किसानों को आने से रोकने के लिए केंद्र सरकार जिस तरह के इंतजाम कर रही है यह एक लोकतांत्रिक देश में अच्छी परंपरा नहीं है। आंदोलन कर रहे किसानों को रोकने के लिए सडक़ों को खोदना, कीलें और कंटीले तार लगाना अच्छी नीति नहीं है।

वहीं दूसरे ट्वीट में गहलोत ने कहा कि यूपीए सरकार के समय कई बड़े आंदोलन हुए लेकिन इनमें लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए पुलिस और सशस्त्र बलों का इस्तेमाल कर कभी भी ऐसी दमनकारी नीति नहीं अपनाई गई। सरकार द्वारा ही सरकारी संपत्ति का नुकसान करना निंदनीय है। मोदी सरकार को अहम छोडक़र किसानों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए।

इसके अलावा अशोक गहलोत ने एक और ट्वीट में राहुल गांधी के ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर आंदालनरत किसानों के लिए आवाज उठाई है। गहलोत ने कहा कि सरकार को आंदोलनरत किसानों की मांग को मानते हुए कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए क्योंकि यह टकराव हमारे राष्ट्र के हित में नहीं है। वह पूछते रहे हैं कि क्यों हमें धमकाया जा रहा है और हमला किया जा रहा है और दिल्ली को किले में बदला जा रहा है?