दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी, फेफड़ों में पानी भरने से सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 98 साल के दिलीप साहब की ओर से फैजल फारूकी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

उन्होंने लिखा है, आपके प्यार, स्नेह और दुआओं के साथ दिलीप साहब अस्पताल से घर जा रहे हैं। डॉक्टर्स (नितिन) गोखले, (जलील) पारकर, डॉ. अरुण शाह और हिंदुजा हॉस्पिटल, खार की पूरी के जरिए अल्लाह का रहम रहा।

दिलीप साहब बीते 5 दिनों से हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें रविवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद वहां ले जाया गया था। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। इस स्थिति को बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन कहा जाता है।

पिछले महीने भी दिलीप साहब इसी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। तब भी यही कहा जा रहा था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उस वक्त भी सायरा बानो ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वे रुटीन चैकअप के लिए अस्पताल में एडमिट हुए थे। सभी चैकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें-कंगना ने शेयर बोल्ड तस्वीर, कही बड़ी बात