
भारतीय सिने इतिहास के लीजेंड एक्टर और ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के दुनिया से विदा (7 जुलाई, 2021,98) होने के बाद अब उनका सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर को बंद करने का फैसला लिया गया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक उनके प्रवक्ता ने इस बात की घोषणा की है। दिलीप कुमार के प्रवक्ता फैसल फारुकी ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है।
दिलीप कुमार के प्रवक्ता फैसल फारुकी ने ट्वीट कर लिखा-काफी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद और सायरा बानो जी की सहमति से, मैंने प्यारे दिलीप कुमार साब के इस ट्विटर अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है।
❤️?⭐️???? https://t.co/NdDXPxJk60
— faisal farooqui (@FAISALmouthshut) September 15, 2021
आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया था। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। वहीं अब दिलीप कुमार के निधन के कुछ समय बाद उनके ट्विटर अकाउंट को बंद करने की खबर सामने आने के बाद दिलीप कुमार के चाहनेवालों में निराशा है।