
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को रविवार (6 जून) को मुंबई के पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह भी फैलाई जा रही है।
इन अफवाह पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने एक पोस्ट शेयर कर खुद दिलीप कुमार की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार की हालत स्थिर और वे 2-3 दिन में घर वापस लौट आएंगे।
सायरा बानो ने पोस्ट शेयर कर लिखा, सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड किए जा रहे मैसेज पर विश्वास न करें। साहब की हालत स्थिर है। आपकी हार्दिक दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। डॉक्टरों के अनुसार, वे 2-3 दिन में घर वापस आ जाएंगे। इंशाअल्लाह।

इससे पहले भी सायरा बानो ने दिलीप कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, दिलीप साहब को रुटीन टेस्ट और जांच के लिए नॉन कोविड पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉ. नितिन गोखले की अगुवाई वाली हेल्थकेयर टीम उन्हें देख रही है। प्लीज दिलीप साहब के लिए दुआ कीजिए और सुरक्षित रहिए।
यह भी पढ़ें-दिलीप कुमार की हालत पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कैसी है तबियत