
जयपुर। एतिहाद एयरवेज जयपुर से 11 जून से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान आरंभ करने जा रहा है। फ्लाइट रोजाना सुबह 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी तथा 11.00 बजे अबू धाबी के लिए प्रस्थान करेगी। एतिहाद एयरवेज ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अबू धाबी के जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधा जोडऩे के लिए परिचालन शुरू करने में रुचि दिखाई है, जिससे अबू धाबी जाने वाले यात्रियों को खासा सुविधा होगी। संचालन 11 जून से शुरू होने वाला है। शुरू में 196 सीटों वाले विमान का संचालन होगा। वर्तमान में जयपुर से 22 घरेलू तथा चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं।

यह भी पढ़ें : संस्कारयुक्त शिक्षा से ही बनेंगे श्रेष्ठ नागरिक -शिक्षा मंत्री