निदेशक ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं को गति से पूर्ण करने के दिए निर्देश

जयपुर सचिवालय
जयपुर सचिवालय

जयपुर। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने सोमवार को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, विधानसभा प्रश्न एवं वीआईपी पत्रों सहित अन्य विषयों पर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। विभाग के मुख्यालय अम्बेडकर भवन के सभागार में हुई बैठक में कई विषयों पर विशेष निर्देश भी दिए गए। इस दौरान लंबित स्टार मार्क प्रकरणों को अविलम्ब निस्तारित करने, विभागीय लंबित विधानसभा प्रश्नों को शीघ्र निस्तारित करने, सभी योजना प्रभारियों को अपने स्तर पर लम्बित प्रश्नों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए।

लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए

बैठक में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जो आवदेन शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर तथा छात्रों के स्तर पर लंबित है, इस हेतु जिलाधिकारियों से वी.सी या अन्य किसी माध्यम से संपर्क कर लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने, जिलाधिकारी स्तर पर लम्बित आवेदनों को नियमित रूप से निस्तारित करने, अधिक संख्या में लम्बित आवेदन वाले जिला अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ करने, महालेखाकार, विभागीय आंतरिक जांच एवं निरीक्षण विभाग द्वारा संपादित विशेष जांच तथा भौतिक सत्यापन के बकाया निरीक्षण प्रतिवेदनों और अनुच्छेदों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

अग्रवाल ने लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्रों को शीघ्र निस्तारित करने, विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों की लंबित डीपीसी वर्ष 23-24 व वर्ष 24-25 तथा वर्ष 25-26 डीपीसी का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कोर्ट केसेज और अवमानना से संबंधित लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किए जाएं। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को सीएमआईएस पोर्टल को स्वयं के स्तर पर प्रतिदिन देखने एवं लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए भी निर्देशित किया।

निदेशक ने मुख्यमंत्री द्वारा गत वर्ष समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने, निष्क्रमणीय पशुपालको के लिए राजसंमद जिलें में स्वीकृत आवासीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को भी निर्देशित किया। उन्होंने बजट घोषणाओं में स्वीकृत देवनारायण आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों के लिए भूमि आवंटन के कार्य को जिलाधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करने, इनके संचालन हेतु अविलम्ब भवन चिन्हिकरण करवाकर आवश्यक स्वीकृति जारी करवाने के भी निर्देश जारी किए।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक केसर लाल मीणा, उप निदेशक श्रीमती दीपाली भगोतिया, अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा, अतिरिक्त निदेशक अशोक जांगिड़, अतिरिक्त निदेशक अरविंद कुमार सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य तैयारियों की समीक्षा की