निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में दिलवाई मतदाता शपथ

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जयपुर। निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओ पी बुनकर ने शुक्रवार को जयपुर में समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई। निदेशक बुनकर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य के सभी राजकीय विभागों में दिनांक 24.01.2025 को प्रातः 11:00 बजे मतदाता शपथ दिलवाई जाने हेतु मान मुख्य सचिव महोदय राजस्थान सरकार से निर्देश प्राप्त हुए है।

जिससे लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। देशक ने बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर से प्रेषित प्रारूप अनुसार समस्त कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलवाई गई।इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक मेघराज सिंह मीणा, मती अनुपमा टेलर, वित्तीय सलाहकार पदमचंद, उपनिदेशक बनवारी सिनसिनवार, डॉ. मंजू यादव सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।