
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में फैली महामारी के बीच चीन से बड़ी खबर आई है। प्रकृति से खिलवाड़ करने वाले चीनियों ने अब भी कोई सुध नहीं ली है। इसी बीच खबर आई है कि चीन ने वुहान में आम लोगों के लिए गंदे मीट का मार्केट फिर खोल दिया है।
कोरोना वायरस वाले चीन से बड़ी खबर
चीन में लगभग खत्म से हो चुके कोरोना का कहर चीनियों ने खरगोश, चमगादड़ जैसे जानवरों को काटकर कोरोना पर जीत का जश्र मनाया है। गौरतब है कि पिछले दिस दिनों से चीन में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
कोरोना वायरस का अंत फिर खुला गंदे मीट का मार्केट
चीनी सरकार की आधिकारिक घोषणा के बाद इस बात को तय माना जा रहा है कि अब लगभग चीन से कोरोना वायरस का कहर खत्म हो चुका है।
लेकिन, चीनी फिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और गंदे मीट को खाने के खेल में फिर जुट गए। यह वही चीन है जिसके वुहान शहर से कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल गया। माना जाता है कि पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्ते कोरोना वायरस इंसान के शरीर में प्रवेश कर गया।
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा
चीन के वुहान शहर से यह वायरस इटली, ईरान, अमेरिका, भारत तक फैल गया है साथ ही यह लाखों लोगों की जान ले चुका है।
चीन अब भी इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि गंदा मीट खाने से इतनी महामारी फैलने के बाद लाखों हजारों जानें चली गईं। चीन में फिर से गंदा मास खाने का खेल फिर खुलेआम शुरु हो गया है।