किसान संघ की बैठक में फसल खराबे को लेकर चर्चा, सीएम के नाम ज्ञापन दिया जाएगा

चूरू। कस्बे के बाबा अतिथि भवन में शनिवार को भारतीय किसान संघ की हुई बैठक में क्षेत्र में हुए फसल खराबे को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही एक नवंबर को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया। संघ के जिला कोषाध्यक्ष तहसील चुनाव प्रभारी शीशराम प्रजापत व गुमान सिंह राजपूत बामणिया ने ध्वजारोहण कर बैठक की शुरुआत की।

जिलाध्यक्ष शंकरलाल महर्षि ने भारतीय किसान संघ की रीति नीति व संघ की स्थापना के संकल्पों के बारे में जानकारी दी। गुमान सिंह ने बताया कि सालासर क्षेत्र में अति वर्षा होने के कारण खरीफ की पकी हुई फसल नष्ट हो गई, जिससे किसानों को बहुत नुकसान हो गया। फसल खराबे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तैयार किया गया। संघ की तरफ से तैयार किया गया ज्ञापन एक नवंबर को सालासर के उप तहसीलदार को दिया जाएगा।

जिला कोषाध्यक्ष तहसील चुनाव प्रभारी शीशराम प्रजापत ने सर्वसम्मति से सालासर तहसील इकाई का गठन किया। गठित इकाई में रामावतार प्रजापत को सालासर तहसील का अध्यक्ष और विक्रम सिंह राजपूत न्यामा को मंत्री बनाया गया। मालसिंह राठौड़ व मगाराम खूंटी को उपाध्यक्ष, रामेश्वर लाल खोड़ी को सहमंत्री, सावत सिंह न्यामा को युवा प्रमुख, सुमन देवी पडि़हार न्यामा को महिला प्रमुख, नंदलाल प्रजापत सालासर को विद्युत प्रमुख, पवन कुमार शर्मा न्यामा को गौ सेवा प्रमुख, रामदेव स्वामी शोभासर को प्रचार प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया। नव नियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालन करणी सिंह राजियासर ने किया।

यह भी पढ़ें-जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू, लंबी कूद में मंदीप व गोला फेंक में दिनेश प्रथम, 75 धावक अगले राउंड में पहुंचे

Advertisement