वीएचएसएनसी प्रशिक्षण में हुई स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मुद्दो पर चर्चा : भाटी

सरपंच, वार्ड पंच,एएनएम् एवं आशाओ का वीएचएसएनसी पर प्रशिक्षण

बाड़मेर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल बिश्नोई के निर्देशन में गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कानासर, खण्ड शिव, में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पेयजल पोषण समिति (वीएचएसएनसी) सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | प्रशिक्षण के दोरान जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने उपस्थित सदस्यों को वीएचएसएनसी के उद्देश्य एवं कमेटी के गठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी |

भाटी ने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करते हुए स्वास्थ्य सूचकांको में वांछित परिवर्तन लाना है, इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओ को सक्षम बनाने के अलावा समुदाय स्तर पर अनेक कायक्रमो का संचालन किया जा रहा है, मिशन के तहत प्रत्येक राजस्व गाँव में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति वीएचएसएनसी का गठन किया गया है, इस समिति में 15 सदस्य होते है, जिसमे सरपंच या वार्ड पंच इस कमेटी के अध्यक्ष एवं आशा सहयोगिनी सचिव होती है |

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति के सदस्यों को समूह के रूप में कार्य करने के लिए सक्षम बनाना, गाँव के स्वास्थ्य मुद्दो पर कार्य करने के लिए योजना का निर्माण करना | भाटी ने प्रशिक्षण के दोरान उपस्थित सदस्यों को बताया की ग्राम स्तर पर गठित कमेटी के माध्यम से स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिये एवं समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओ से जोड़ कर आमजन को स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध करवानी चाहिए, समुदाय के सहयोग से भी गर्भवती महिलाओ एवं नवजात शिशुओ को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये मुहेया करवाई जा सकती है | उक्त प्रशिक्षण जिला स्तर से जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, बीएचएस राजेश कुमार कुमार, बीएचएस रमेश कुमार, एवं पीएचएस भोमाराम द्वारा दिया गया |

प्रशिक्षण में ये रहे उपस्थित:-

प्रशिक्षण के दोरान कानासर पीएचसी के अधीन आने वाले कानासर, रामदेवपुरा, रतकुडिया, आरंग, चोचरा, बुढातला, चितरोड़ी, काश्मीर आदि गांवों में गठित वीएचएसएनसी के सदस्यों सरपंच, वार्ड पंच, आशा सहयोगिनी, एएनएम, कार्यकर्त्ता अन्य सदस्य एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ नरेन्द्र सोलंकी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे |

यह भी पढ़ें-क्षेत्रा की तस्वीर और तकदीर बदल रही हैः विधायक जांगिड़