
मंत्री ने उपनिवेशन, सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की
जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिला परिषद सभागार में उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सख्त हिदायत दी कि वे नाचना, मोहनगढ़ में शिविर आयोजित कर पेंडेंसी, विभागीय कार्यों को त्वरित गति निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की बेहतरी के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उत्थान कर रही है। कुछ अधिकारियों की उदासीनता व षिथिलता से कुछ कार्य समय पर पूर्ण नहीं हुये, जिससे किसान वंचित हो रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस दौरान मंत्री ने कहा कि नए क्षेत्र आवंटन, खालो का निर्माण, मरम्मत सहित अन्य कार्य समय पर कराकर सभी किसानों को हर संम्भव राहत देना सुनिश्चित करें। बैठक में उपनिवेशन विभाग के आयुक्त प्रदीप के गावंडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री ने सुनी परिवेदनाएं, दिलाया समाधान का विश्वास
कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद भागू का गांव, छत्रेल, सम, देवा जैसलमेर में जनसुनवाई कर आमजन से रूबरू हुए। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को गंभीरतापूर्वक सुना एवं संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समय रहते तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, उपनिवेशन, सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस अवसर पर उपनिवेशन आयुक्त डॉ. प्रकाश के. गावण्डे, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन जैसलमेर प्रेम सिंह चारण, उपायुक्त उपनिवेशन जगदीश सिंह आशिया के साथ ही उपनिवेशन विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।