मानसरोवर-सांगानेर को जोड़ने वाली पुलिया की ऊंचाई और चौड़ाई पर विवाद

the culvert
the culvert

जयपुर। मानसरोवर के पूर्व पार्षद और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विवेक कालिया ने क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि महारानी फार्म से मानसरोवर को जोड़ने वाली द्रव्यवती नदी पर एक और बड़े एवं ऊंचे पुल का निर्माण किया जाए।

कालिया का कहना है कि वर्तमान प्रस्ताव के अनुसार पुलिया की ऊंचाई केवल दो मीटर बढ़ाई जा रही है, जो मानसून के दौरान संभावित बाढ़ जैसी स्थितियों में पर्याप्त नहीं होगी। उनका कहना है कि वर्तमान पुलिया की सिर्फ 2 मीटर ऊंचाई बढ़ाने से सरकारी धन का अपव्यय होगा और स्थानीय निवासियों के लिए समस्या का स्थायी समाधान नहीं देगा।

उन्होंने कहा कि इस बार की बारिश में पुलिया के ऊपर से लगभग दो मीटर तक पानी बहा था, जिससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया था। ऐसे में यदि प्रस्तावित ऊंचाई केवल दो मीटर की बढ़ोतरी ही होती है, तो यह मानसरोवर और सांगानेर के निवासियों के लिए अपर्याप्त साबित हो सकती है।

पुरानी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को पुनः लागू करने की मांगः

कालिया ने मांग की है कि पुरानी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार ही बड़ी और ऊंची पुलिया का निर्माण हो। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उनके अनुसार, सांगानेर विधानसभा में भाजपा के कार्यकाल में पूर्व कैबिनेट मंत्री घनश्याम तिवाड़ी द्वारा भी बड़े पुलों का निर्माण करवाया गया था, जो पानी के बहाव को ध्यान में रखकर बनाए गए थे।