दिव्यांगों को वितरित किये उनकी आवश्यकता के उपकरण

अलवर। जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शुक्रवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त ने बताया कि जिले में दिव्यांग समावेशी वातावरण हेतु प्रशासन गावों/शहरो के संग अभियान में विशेष योग्यजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, हियरिंग ऐड, व ब्लाइंड केन उपकरण मौके पर ही उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत आयोजित शिविरों में अभी तक 300 विशेष योग्यजनों को उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले के 28 हजार 100 विशेष योग्यजनों को सामाजिक सुरक्षा विशेष योग्यजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा को क्रियान्वित करते हुए दिव्यांगजनों की छात्रावृति की राशि कक्षा 1 से कक्षा 4 में 40 रूपये प्रतिमाह से बढाकर 500 रूपये प्रतिमाह एवं कक्षा 5 से कक्षा 8 में 50 रूपये से बढाकर 600 रूपये प्रतिमाह की गई है जिसमें जिले के दिव्यांग बच्चे लाभान्वित हो रहे है।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिले के 15 विशेष योग्यजनों को अंग उपकरण वितरित किये गये। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम राकेश कुमार, महिला अधिकारिता विभागके उपनिदेशक ऋषिराज सिंगल, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामनिवास यादव एवं छात्रावास अधीक्षक, सुरेश चन्द जाटव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-दो कैबिनेट मंत्री बनने से अलवर को मिलेगी गति-जितेंद्र सिंह