होम्योपैथिक दवा का वितरण कर काढा पिलाया, मास्क वितरित

Distributed homeopathic medicine, gave decoction, distributed mask
Distributed homeopathic medicine, gave decoction, distributed mask

जोधपुर। जोधपुर जिला प्रशासन के नीम गिलोय लगाने व शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के आह्वान पर ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ व सोजती गेट व्यापार संस्था व रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा, पंकज जांगिड़ और नगेन्द्र प्रकाश संचेती की ओर से अशोक उद्यान स्थित पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कार्यालय में डीसीपी प्रीति चंद्रा, एडीएसपी उमेश ओझा के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों व पुलिसर्किर्मयों को नीम गिलोय कलम (पौधारोपण हेतु), मास्क व होम्योपैथी दवा का नि:शुल्क वितरण कर गर्म आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया।

होम्योपैथी दवा का नि:शुल्क वितरण कर गर्म आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया।

शर्मा ने डीसीपी प् होम्योपैथी दवा का नि:शुल्क वितरण कर गर्म आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया। रीति चंद्रा को गुलदस्ता भेंट कर व एडीएसपी उमेश ओझा, सीआई दिनेश लखावत, एसआई चंद्रशेखर दवे, चतुर्भुज, कैलाश जोशी, रणजीत सिंह सहित सभी पुलिस स्टॉफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-होमियोपैथी पद्धति के जनक थे सैमुएल हैनिमैन,जानिए भारत में कब हुई शुरुआत

इस दौरान एस. एल. खन्ना, सोहन तंवर व ओम देवड़ा ने सहयोग दिया। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी अरविन्द कुमार व्यास ने लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सैनिटाइजर, फैस मास्क, ग्ल स सहित अन्य सामान भेंट किया।