3 हजार पौधों के वितरण का शुभारम्भ

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हर घर में हरियाली अभियान चलाया जा रहा है

नागौर। देश भर में हजारों योग चिकित्सा शिविर लगाकर योग के प्रति जन चेतना जागृत करने और लोगों को स्वस्थ बनाने की दिशा में सतत कार्यरत डा. ललित कुमार सोमानी के प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हर घर में हरियाली अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उन्होंने विभिन्न लोगों से सहयोग लेकर लाडनूं क्षेत्र में 3000 पौधों को वितरित किए जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ यहां पहली पट्टी के पास स्थित बीआरडी कॉम्प्लेक्स में समारोह पूर्वक किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व समाज के प्रत्येक व्यक्ति का है, इसलिए सभी को आगे आकर अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने विभिन्न भामाशाहों की भावनाओं की कद्र करते हुए कहा कि यह एक पावन अभियान है, जो मानव मात्र ही नहीं बल्कि पूरे पर्यावरण के लिए लाभदायी है। डॉ. ललित सोमाणी जसवंतगढ़ ने बताया कि कोलकाता के कमल लाहोटी की प्रेरणा से यह अभियान शुरू किया गया है और इसके तहत 3000 पौधों का वितरण क्षेत्र में किया जाएगा।

इसमें फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे शामिल हैं। अमलतास, पपीता, खेजड़ी, मीठा नीम, बिल्व, सहजना, शीशम, रोहिड़ा आदि लाभदायक वृक्षों को पनपाने का लाभ बरसों तक मिलना संभव होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्हें नरेन्द्र गट्टाणी, कैलाश तोषनीवाल, दिनेश गग्गड़, सरिता मनोज झंवर, राजकुमार सारड़ा, पन्नालाल मूंधड़ा, पवन मूंदड़ा व विजय कुमार भूतड़ा ने 365-365 पौधे प्रत्येक ने उपलब्ध करवाए हैं।

अब तक 29200 पौधे वितरित किए

डा. सोमानी ने बताया कि इस अभियान के तहत जहां लाडनूं में 3 हजार पौधों का वितरण किया जाना है, वहीं वे अब तक लाडनूं के अलावा सुजानगढ़, पोकरण, कसूम्बी, निम्बीजोधां, तोलियासर, हेमासर, धांधणी, उडीका, सिकराली, गैनाणा आदि स्थानों पर 29 हजार 200 पौधों का वितरण किया जा चुका है। यहां इस कार्यक्रम में करिअर मंत्र संस्थान एवं मिशन द लाइफ चेंज के तत्वावधान में तीन हजार पौधों का वितरण शुभारम्भ किया गया है।

संस्थान की सचिव सुनीता वर्मा ने आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि सभी पौधे अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जाकर वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में पार्षद रेणु कोचर, शंकर आकाश, नन्दलाल वर्मा, जगदीश घिंटाला, जयसिंह नान्दू, मोती खान, रामेश्वर सूंठवाल, रामेश्वर जांगिड़, सूरजपाल रोड़ा लालचंद लखारा, अजीज खान, प्रकाश सुराणा, नीतू टाक, सोनू वर्मा, अनूप लोहिया, हंसराज रेगर, आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-गनाहेड़ा में होटल-रिसोर्ट योजना लॉन्च, 12 होटलो समेत 13 व्यवसायिक भूखंडों की ई-नीलामी शुरू