
जोधपुर में भोजन के पैकेट व राशन सामग्री के वितरण का क्रम जारी। जोधपुर नगर निगम की ओर से 65 वार्डो में पैकेट का वितरण किया।
जोधपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान शहर में जरूरतमंदों व गरीबों में भोजन के पैकेट व राशन सामग्री के वितरण का क्रम आज भी जारी रहा। इसके साथ भामाशाहों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहायता कोष में चैक से सहायता राशि जमा कराई। नगर निगम की ओर से प्रतिदिन सुबह व शाम को 30 हजार भोजन पैकट तैयार कर 21 टीमों के माध्यम से 65 वार्डो में पैकेट का वितरण किया जा रहा है।
जोधपुर में भोजन के पैकेट व राशन सामग्री के वितरण का क्रम जारी
इस पूरी प्रक्रिया का सोमवार को शहर विधायक मनीषा पंवार ने जायजा लिया तथा गौशाला मैदान के पास संचालित सैन्ट्रल किचन की व्यवस्थाओं की सराहना की।
नगर निगम के अधीक्षण अभियंता सम्पत मेघवाल व रसोड़ा प्रबन्धक हरिओम पुरोहित ने मशीन द्वारा हाईजनिक तरीके से भोजन बनाने की जानकारी दी।
55 हजार पैकेटस का वितरण-भारत सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के लॉकडाउन से चलाये जा रहे राहत शिविर में प्रतिदिन भोजन के पैकेटस जरूरतमंद क्षेत्रों में वितरित किये जा रहे है।
संस्थान के प्रभारी नरपतसिंह कच्छवाहा ने बताया कि संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं मु यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार संस्थान की टीम मंडोर, उम्मेद क्लब रोड, महामंदिर क्षेत्र, पृथ्वीपुरा, उदयमंदिर राईकाबाग व मगरा पूंजला की कच्ची बस्ती, माता का थान, कागा रामबाग कच्ची बस्ती, लालसागर, भदवासिया कच्ची बस्ती में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के सानिध्य में भोजन के पैकेटस वितरित किये जा रहे है। अब तक 54750 पैकेटस का वितरण किया जा चुका है।
जोधपुर नगर निगम की ओर से 65 वार्डो में पैकेट का वितरण किया।
ट्रस्टी जसवंत सिंह कच्छवाहा के सानिध्य में रामकिशोर पुंगलिया, देवांशु कच्छवाहा, संतोक चौहान, संतोष मिस्त्री, प्रमोद कच्छवाहा व धीरेन्द्र भाटी सहयोग कर रहे हैं। इसी प्रकार मां नागणेच्या माता ट्रस्ट नागाणा द्वारा कोविड-19 महामारी में जरूरतमंद व असहायों को 500 खाद्य सामग्री के किट वितरण किये।
यह भी पढ़ें-जोधपुर: ऑनलाईन शिक्षण जारी
यह जानकारी वरिष्ठ प्रबन्धक हि मतसिंह भाटी ने दी। एफ एफ ओआई द्वारा छाते का वितरण-फाइनेंस फैडरेशन ऑफ इंडिया की टीम मौसम की मार झेल कर भी कोरोना महामारी के दौरान मुस्तैद होकर अपनी डयूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं की टीम को राहत प्रदान कर रही है।
जोधपुर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता सम्पत मेघवाल व रसोड़ा प्रबन्धक हरिओम पुरोहित ने मशीन द्वारा हाईजनिक तरीके से भोजन बनाने की जानकारी दी
फैडरेशन के संस्थापक भवानी सिंह शेखावत तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श शर्मा ने बताया कि बढते तापमान और दो-तीन दिन से आ रही बारिश से चौराहों व सडकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पडा रहा है। इनकी परेशानी को देखते हुए संगठन ने पुलिसकर्मियों को धूप व बारिश से बचाने के लिए छाते के वितरण का निर्णय लिया।
जिसके तहत सोमवार को दो सौ से अधिक छाते का वितरण किया। उन्होने बताया कि मौसम से बचाव के लिए एफ एफ ओआई ने पूरे सप्ताह में तकरीबन एक हजार से अधिक छातों के वितरण का लक्ष्य रखा है।