
धार्मिक स्थलों पर की जाए कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना सुनिश्चितनाइट कर्फ्यू का हो सख्ती से पालन: जिला कलेक्टर
जयपुर। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुरिया हॉस्पिटल एवं राजधानी के एकमात्र कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंगलवार को विभिन्न धर्माे के धर्मगुरुओं की जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। नेहरा ने इस अवसर पर सभी धर्म गुरुओं से जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की लहर को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी साथ ही नेहरा ने सभी धर्म गुरुओं से कहा कि आमजन को आप पर विश्वास है इसलिए आप लोगों को जागरूक करें धार्मिक स्थलों पर 5 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा ना होने की अपील करें धारा 144 की पालना करने के लिए,नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालना के लिए प्रेरित करें आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित करें
धर्मगुरुओं ने समर्थन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना अति आवश्यक है इसके लिए वे अधिक से अधिक प्रयास कर आमजन को जागरूक करेंगे तथा मास्क लगाने 5 से अधिक व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर इकट्ठे ना हो, धारा 144 की पालना की जाए ,सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा कोविड वैक्सीनेशन करवाने की अपील करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) शंकर लाल सैनी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (चतुर्थ )श्री अशोक कुमार एवं मोती डूंगरी मंदिर के महंत श्री कैलाश शर्मा जामा मस्जिद के अध्यक्ष श्री नईम कुरैशी राजस्थान सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय पाल सिंह के साथ अन्य धार्मिक स्थलों के धर्मगुरु उपस्थित रहे।