
अलवर। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने आज शाम केंद्रीय बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन अलवर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने अलवर आगार कि मुख्य प्रबंधक को निर्देशित किया कि हीट वेव को दृष्टिगत रखते हुए यात्रियों के लिए पेयजल व्यवस्था, पंखे, कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।
साथ ही स्टेण्ड पर साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। स्टेण्ड पर व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्धारित स्थानों पर कचरा पात्र रखवाए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि बस स्टेण्ड पर विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्रियों की सैम्पलिंग लेकर गुणवत्ता जांच करावे।
रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण-
इसके उपरान्त जिला कलक्टर अलवर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से यात्रियों के लिए कि गई व्यवस्थाओं कि जानकारी लेकर हीट वेव को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल व पंखों आदि कि पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।