
-
राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में गर्मी से बचाव के किये जा रहे अतिरिक्त इंतजाम : जिला कलक्टर
-
मरीजों एवं तीमारदारों की राहत के लिए व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिये निर्देश
जयपुर। जयपुर जिले के राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों को गर्मी एवं हीट वेव के प्रकोप से बचाने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किये जा रहे हैं। राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के लिए पर्याप्त छाया, पेयजल, कूलर एवं पखों की व्यवस्था की जा रही है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को जिला कलक्टर ने जयपुरिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिलिंग काउंटर, ओपीडी एवं वार्डों का जायजा लिया।

राजपुरोहित ने ना केवल अस्पताल में कूलर, पंखों सहित गर्मी से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया बल्कि अस्पताल में भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया। इस दौरान उन्होंने राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय के अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश मंगल को बिलिंग काउंटर के सामने लगे ग्रीन शेड में भी कूलर एवं पंखों के इंतजाम करने के निर्देश भी दिये।
इस दौरान जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जिसके तहत विगत 2 दिनों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयपुर प्रथम ने अपने क्षेत्राधिकार के राजकीय अस्पतालों में 79 कूलर्स और 146 पंखों की अतिरिक्त व्यवस्था की है।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयपुर द्वितीय ने अपने क्षेत्राधिकार के राजकीय अस्पतालों में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए पहले से मौजूद संसाधनों के अतिरिक्त 19 एयर कंडिशनर्स, 66 कूलर्स एवं 88 पंखों का इंतजाम किया है।