
बारां। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र विजय की अध्यक्षता में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के प्रस्तावित आगामी चुनाव के मद्देनजर पूर्व तैयारी के तहत गठित चुनाव प्रकोष्ठों की बैठक लेकर प्रभारी अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने बैठक में चुनाव पूर्व तैयारी के तहत सामान्य पर्यवेक्षण, कानून एवं व्यवस्था, निर्वाचन भंडार, मतदान दल गठन, प्रषिक्षण प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, यातायात एवं वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतपत्र प्रकोष्ठ, लेखा व भुगतान प्रकोष्ठ, सतर्कता एवं आदर्ष आचार संहिता प्रकोष्ठ सांख्यिकी, वीडियोग्राफी, मीडिया प्रकोष्ठ, आईटी प्रकोष्ठ, दिव्यांग प्रकोष्ठ, आरओ प्रकोष्ठ एवं कोविड-19 पालना संबंधी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों को चुनाव दायित्व संबंधी जानकारी देते हुए आवष्यक व्यवस्थाएं पूर्व तैयारी के तहत सुनिष्चित करने के निर्देष प्रदान किए।
जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार आवष्यक व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारी के निर्देष दिए। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने कहा कि हथियार जमा करने एवं कानून व्यवस्था संबंधी समस्त कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारियों को आवष्यकता के अनुसार पूर्ण जाप्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
जिले के समस्त थानाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों को आवष्यक व्यवस्थाओं संबंधी निर्देष प्रदान किए गए हैं वे सभी संबंधित एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी के साथ समन्वय से कार्य करेंगे। बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों ने चुनाव पूर्व तैयारी के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा, समस्त एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी, समस्त चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-अटरू के मॉडल स्कूल में कलक्टर सर की क्लास का आयोजन