जिला प्रभारी मंत्री ने सुनी जन समस्याएं

चूरू। चूरू जिला प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को र्सकिट हाऊस में आमजन के अभाव-अभियोग सुने और उनके निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और बरसाती पानी की निकासी, अतिवृष्टि से नुकसान सहित विभिन्न मसलों पर प्रभारी मंत्री का ध्यानाकर्षण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के संवेदनशीलता के साथ निवारण के लिए संकल्पबद्ध है तथा लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान दो अक्टूबर से शुरू किये जा रहे हैं। जनप्रतिनिधि और जागरुक कार्यकर्ता इस अभियान का समुचित प्रचार कर यह सुनिश्चित करें कि लोगों को इस अभियान का समुचित लाभ मिले।

इस दौरान पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, रेहाना रयाज, सभापति पायल सैनी, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, रियाजत खान, दुलाराम सहारण, आसाराम सैनी, जमील चौहान, चिमनाराम कारेल, सुबोध मासूम, रतनलाल जांगिड़, विकास मील, हेमन्त सिहाग, उमाशंकर शर्मा, नरेंद्र सैनी, रामनिवास सहारण, मुबारिक भाटी, आरिफ पीथीसर, मुश्ताक खान, पंचायत समिति सदस्य कल्याण सिंह, डॉ जेबी खान, महेश मिश्रा, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, योगेंद्र शर्मा, एमएम शेख, अरविन्द बाघ, शिवकुमार शर्मा, अब्बास, अबरार खान सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

यह भी पढें-मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में आमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न