जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू, लंबी कूद में मंदीप व गोला फेंक में दिनेश प्रथम, 75 धावक अगले राउंड में पहुंचे

चूरू। कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के तत्वावधान में 65 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग) शनिवार को बहल रोड स्थित खेल मैदान में शुरू हुई। खेल शुरू होने से पूर्व डोकवा गांव के जवान तेजवीर धींधवाल को श्रद्धांजलि दी गई। संयोजक सुरेंद्रसिंह पूनिया ने डोकवा गांव के जवान तेजवीर धींधवाल के निधन के कारण उद्घाटन समारोह एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया, अब रविवार को औपचारिक उद्घाटन होगा। वहीं शनिवार को विभिन्न खेलों के मुकाबले शुरू किए गए।

प्रतियोगिता संयोजक पूनिया ने बताया कि लंबी कूद 17 वर्ष में मंदीप राउमावि राजगढ़ प्रथम, अंकित कस्वां तारानगर द्वितीय व कृष्ण राउमावि राजगढ़ तृतीय तथा 19 वर्ष में राकेश डूडी लणासर प्रथम, बजरंगलाल चूरू द्वितीय व दलीप कुमार राउमावि लाखाऊ तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक 17 वर्ष में दिनेश टैगोर राजगढ़ प्रथम, अंकित पूनिया बैरासर द्वितीय व प्रदीप कुमार मॉडर्न चिमनपुरा तृतीय तथा 19 वर्ष में रविंद्रसिंह गुगलवा प्रथम, सचिन राउमावि राजगढ़ द्वितीय व राकेश राजस्थान स्कूल राजगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। बांस कूद 17 वर्ष में पंकज बजाड़ राउमावि लाखाऊ प्रथम व सोहेल राउमावि लाखाऊ द्वितीय तथा 19 वर्ष में मनीष राउमावि लाखाऊ प्रथम रहे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर रविवार को होने वाली मुख्य दौड़ प्रतियोगिता के लिए धावकों का चयन किया गया। इस दौरान 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के हुई हिट्स में 153 धावकों ने भाग लिया। इनमें से 57 धावकों का चयन हुआ। 1500 मीटर दौड़ के लिए हुई हिट्स में 75 धावकों ने भाग लिया, जिनमें से 18 धावकों का चयन किया गया। रविवार को तीन हजार मीटर व 400 मीटर दौड़, ट्रिपल जंप, हाई जंप, हैमर थ्रो व रिले दौड़ होगी। रोहताश कुल्हाड़, राजेंद्र पूनिया, जसवंत पूनिया, राजकुमार पूनिया, राधेश्याम, पवन टोहानिया, पवन पूनिया, रामप्रताप बुंदेला आदि ने संचालन में सहयोग किया।

दूधवाखारा 8 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू, 80 टीमों की 340 खिलाड़ी लेंगी भाग

चूरू। दूधवाखारा के सरस्वती देवी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शनिवार को 17 व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता की शुरू हो गई। प्रतियोगिता में 80 टीमें पंजीकृत हुई, जिसमें 340 खिलाड़ी जोर आजमाइश करेंगे।

सरपंच सिणगारी देवी की अध्यक्षता में हुए शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया थे। विशिष्ट अतिथि डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान थे। विधायक बुडानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए गांव के खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण का प्रयास किया जाएगा। प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य ओमप्रकाश राठौड़ ने आभार जताया।

संचालन पूनमचंद व बेगराज कस्वा ने किया। कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षक धर्मपाल धांधू, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामसिंह सिहाग, प्रवक्ता शिशुपाल बुडानिया, उमाशंकर शर्मा, प्रो. डीके सिंह कस्वा, उप सरपंच गुलाब खां, हरफूलसिंह बुडानिया, परसाराम कस्वा, शंकरलाल शर्मा, दुलीचंद गढ़वाल आदि उपस्थित थे। शारीरिक शिक्षक संतोष सुंडा, मनोज सिहाग, सिलोचना कालेर, सरला स्वामी निर्णायक रहेंगे। चंद्रभान, गोगराज, ऋषिराज सिंह, हरिसिंह सांखला, संजय शर्मा आदि ने सहयोग किया।

सुजानगढ़ 8 नेछवा ने जीता क्रिकेट का फाइनल मैच

सुजानगढ़. आदर्श नवयुवक मंडल लोढ़सर की आरे से संगत कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार शाम समापन हुआ। फाइनल मैच नेछवा व गनेड़ी के बीच खेला गया, जिसमें राज स्पोर्ट्स क्लब नेछवा टीम विजेता रही। गनेड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 125 रन बनाए।

जवाब में नेछवा टीम ने 9 ओवर में 6 विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल किया। कप्तान सूरज व राज चौधरी को 21000 रुपए ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम गनेड़ी के कप्तान विष्णु शर्मा को 11000 रुपए ट्रॉफी प्रदान की गई। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच करण रहे। प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज 125 रन 16 विकेट पर लोढ़सर टीम कप्तान गणेश सिलू रहे। लोडसर टीम प्रवक्ता विक्रम बुरड़क ने बताया कि संगम कप समापन समारोह के मुख्य अतिथि नर्सिंग अधिकारी राजकीय उप जिला अस्पताल लाडनूं के मदनलाल राव थे। युवा व्यवसायी उद्योगपति दामोदर प्रसाद शर्मा, पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह राठौड़ थे।

यह भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज खुलना हनुमानगढ़ जिले के इतिहास में महत्वपूर्ण कदम : निहालचं