संभागीय आयुक्त भट्ट ने बोखला व खेमारू में किया शिविरों का निरीक्षण, पट्टे बांटे

डूंगरपुर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत बुधवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने बोखला पाल व शेरावाडा में आयोजित शिविरों का न केवल निरीक्षण किया वरन स्वयं लाभार्थी सविता-राहुल को भूमि पट्टा प्रदान करने के बाद उसके भूमि पूजन में भी शामिल हुए। शिविर में पादर माता फला में लाभार्थी सविता- राहुल को भूमि पट्टा देकर संभागीय आयुक्त भट्ट ने लाभान्वित किया। इसके पश्चात उन्होंने भूमि पूजन भी किया। इस दौरान एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान व सीईओ अंजली राजोरिया भी मौजूद रही।

शिविर में संभागीय आयुक्त भट्ट एवं अधिकारियों ने परिवेदनाओं को तथा मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों से समाधान कराया। शिविर में विशेष जन-धन योजना का लाभ व पानी को स्टोर कर तालाब बनाकर सिंचाई के लिए तीन फसल लेने ग्राम जन को प्रेरित किया।

उन्होंने छ: जॉब कार्ड, 16 पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना 29, कृषि उपकरण एक, 50 कृषि मृदा उपकरण, जन्म प्रमाण पत्र तीन, मृत्यु प्रमाण पत्र तीन, पालनहार नए तीन, सैंतीस परिवार शौचालय के लिए चिन्हित करने के साथ ही अन्य विभिन्न योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इसी तरह खेमारू में भी संभागीय आयुक्त भट्ट ने सभी विभागों से स्वयं को लाभार्थी मानकर सबसे प्रश्नों उत्तर द्वारा कमियों को बेहतरीन तरीके से कैसे पूर्ण करें मार्गदर्शन दिया गया।

यह भी पढ़ें-समाज सेवा के क्षेत्र में सकारात्मक नवाचार के साथ आगे बढ़ें : पालीवाल