
जयपुर। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से आज नामांकन दाखिल करने जा रही हैं। इस अवसर पर दिया कुमारी ने जनता से नामांकन रैली में शामिल होकर आशीर्वाद और समर्थन देने का भी आवाह्न किया। नामांकन रैली रिद्धि सिद्धि टावर स्थित प्रधान कार्यालय से चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी, जहाँ पर दिया कुमारी, जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करेंगी। नामांकन के उपरांत, दिया कुमारी वार्ड 28 में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगी। मंगलवार को उन्होंने जनसंपर्क की शुरुआत विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुरलीपुरा मंडल, वार्ड 11 से की।

इसके उपरांत उन्होंने सभी से “मेरी माटी – मेरा देश” अभियान से जुड़ने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि ”मेरी माटी- मेरा देश” अभियान के अंतर्गत देश के हर घर से एकत्रित की गई मिट्टी से आज कर्तव्य पथ पर ‘अमृत कलश यात्रा’ का समापन होगा। आइये, हम सभी इस महाभियान से जुड़ें और देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
