महानवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन में शामिल हुई दिया कुमारी

दिया कुमारी
दिया कुमारी

जयपुर। दिया कुमारी ने आज महानवमी के मंगल अवसर पर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 13 में “मेरी पहल” संस्था द्वारा आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में कन्याओं की सेवा की। इससे पूर्व उन्होंने बावला बाबा जी महाराज के स्थान पर, भोमिया जी महाराज सेवा समिति द्वारा आयोजित हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में शिरकत की और सर्व मंगल की कामना की।

दिया कुमारी
दिया कुमारी

मेरी अब तक हुई सभी जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को

इस साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता, पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मैं जहाँ भी गयी, कार्यकर्ता भाई बहनों ने मेरा भरपूर साथ दिया और मुझे विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि विद्याधर का हर एक कार्यकर्ता उसी जोश और उत्साह के साथ काम कर रहा है और यहाँ से भी हमको जीत मिलेगी।

भैरोंसिंह जी शेखावत की जन्म-शताब्दी पर पुष्पांजलि अर्पित की

दिया कुमारी ने देश के पूर्व-उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरोंसिंह जी शेखावत की जन्म-शताब्दी दिवस पर विद्याधर नगर स्थित स्व. भैरोंसिंह जी शेखावत स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।