
मॉनसून में कई बार दिनों-दिन तक धूप नहीं निकलती, जिसकी वजह से कपड़े सही से नहीं सूखते। धूप में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, तो जब आप कपड़ों को धूप में सुखाते हैं, तो इससे संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया का खातमा हो जाता है, लेकिन वहीं जब कपड़ों को धूप नहीं लगती, तो उनमें नमी बनी रहती है और जब आप इन्हें ऐसे ही पहन लेते हैं, तो इससे खुजली, दाद, यूटीआई जैसी कई समस्याएं देखने को मिलती हैं। बाहरी कपड़े को तो एकबारगी फिर भी ऐसे पहना जा सकता है, लेकिन अंडरगारमेंट्स को गीला पहनने की गलती सेहत पर पड़ सकती है भारी। आइए जानते हैं कैसे?
गीले अंडर गारमेंट्स पहनने के नुकसान
दाद-खाज, खुजली

गीले कपड़े पहनने से त्?वचा से जुड़ी कई समस्?याएं परेशान कर सकती हैं। इस मौसम में धूप न लगने की वजह से कपड़े सही तरीके से सूख नहीं पाते, जिससे उनकी नमी दूर नहीं होती और जब आप इन्हें ऐसे ही पहन लेते हैं, तो इससे दाद-खाज खुजली हो सकती है। अगर अंडरगारमेंट्स नहीं सूखे हैं, तो इसे आयरन करके सुखाकर पहनें।
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन बहुत ही कॉमन और खतरनाक इन्फेक्शन है। ञ्जढ्ढ की प्रॉब्लम महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है, तो अगर आप गीले या एक ही अंडरवेयर का कई दिनों तक इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसके होने की पूरी-पूरी संभावना होती है। इसलिए बहुत जरूरी है साफ और सूखे हुए अंडरगारमेंट्स पहनना।
स्किन इन्फेक्शन

बारिश के सीजऩ में देखभाल की कमी की वजह से स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी बहुत ज्यादा होता है। बारिश में गीले होने के बाद बाहरी कपड़े तो आसानी सेे सूख जाते हैं, लेकिन अंदर के कपड़े गीले ही रहते हैं, जिसकी वजह से स्किन इन्फेक्शन हो सकता है। वजाइना के आसपास होने वाला इन्फेक्शन खतरनाक होने के साथ ही शर्मिंदगी की भी वजह बन सकता है।
यह भी पढ़ें : एफबीएआई की सेमिनार में शामिल हुए प्रभावशाली लोग