इन स्थानों पर न रखें आईना, होगा नुकसान

mirror_placement Vastu

वास्तुशास्त्र फेंगशुई को घर से नकारात्मकता को दूर करके सकारात्मकता लाने में बहुत कारगर माना जाता है। फेंगशुई में घर के सामानों को सही जगह पर रखने के तरीके बताए गए हैं। घर के इन सामान में आईना बेहद अहम है अगर आईना गलत जगह पर रखा हो तो घर की तरक्की रुक जाती है। आर्थिक नुकसान होने लगता है साथ ही घर के सदस्यों के बीच आपसी तनाव बढऩे लगता है। आईना सही जगह पर हो तो समृद्धि मिलती है साथ ही घर के लोगों की सेहत और आर्थिक स्थिति पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।

बेडरूम में नहीं होना चाहिए आईना

फेंगशुई का यह भी कहना है कि आपके मास्टर बेडरूम में कोई आईना नहीं होना चाहिए। अगर आपके बेडरूम में आईना लगा हुआ है तो उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए या फिर ऐसी जगह पर लगाएं जहां से सोने वालों को प्रतिबिंब आईने में दिखाई न पड़े।

सीढ़ी के नीचे न रखें आईना

इसके अलावा सीढ़ी के नीचे कभी भी आईना न रखें। ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच झगड़े क्लेश होते हैं।

टूटे आईना को तुरन्त फेंके

इसके साथ ही फेंगशुई का वास्तुशास्त्र में एक और तर्क है कि यदि आपके घर में कोई आईना टूट गया है तो उसे भी घर से बाहर फेंक दें। घर में टूटा हुआ आईना बहुत ही अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि टूटा हुआ आईना जिंदगी पर संकट लाता है और घर में नकारात्मक शक्ति का वास होने लगता है।

जमीन से ऊपर रखें आईना

फेंगशुई के अनुसार घर में आईने को हमेशा जमीन से कुछ इंच ऊपर लगाना चाहिए। इसका कारण यह बताया जाता है कि इससे कारोबार में लाभ होता है और यदि आप नौकरीपेशा हैं तो नौकरी में तरक्की राह खुलती है।

आलमारी में लगाएं आईना

यदि आपके घर में कोई आलमारी है तो उसमें आईना जरूर लगा हुआ होना चाहिए। अक्सर घरों में महिलाएँ अपने गहने-जेवर, पैसा और कीमतें वस्तुएँ आलमारी में ही रखती हैं। आलमारी में आईना लगा होने से घर में खूब धन समृद्धि बढ़ती है।