भूलकर भी ना पहनें सस्ते सन ग्लासेज, हो सकता है ये गंभीर नुकसान

सनग्लासेज
सनग्लासेज

धूप के चश्में, जैसा कि नाम से समझा जा सकता है, ये आंखों को धूप से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। बढ़ती गर्मी के साथ इनकी जरूरत भी बढऩे लगती है। हालांकि, सिर्फ आंखों की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि सनग्लासेज अब फैशन स्टेटमेंट भी बन चुके हैं। अपना लुक और क्लासी दिखाने के लिए लोग धूप के चश्मों का इस्तेमाल करते हैं और शायद इसी वजह से, आपको सुपरमार्केट से लेकर सडक़ के किनारे लगी दुकानों पर भी कई तरह के चीप सनग्लासेज बड़ी आसानी से मिल जाते हैं।

ये अलग-अलग डिजाइन में मिलते हैं और आंखों को काफी हद तक धूप से बचाने में भी कारगर होते हैं। लेकिन, क्या ये सस्ते सनग्लासेज सही मायने में आंखों की रक्षा करने में सक्षम होते हैं? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने डॉ. महिपाल सचदेवा (पद्मश्री सम्मानित) (सेंटर फॉर साइट, नई दिल्ली, के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर) से बात की। इस सवाल के जवाब में इन्होंने क्या बताया, आइए जानते हैं।

सनग्लासेज
सनग्लासेज

डॉ. सचदेवा ने बताया कि चीप सनग्लासेज से आंखों को धूप और धूल मिट्टी से सुरक्षा तो मिल सकती है, लेकिन किस हद तक, यह अलग-अलग मानदंडों पर निर्भर करता है। इन फैक्टर्स में यूवी प्रोटेक्शन, लेंस की गुणवत्ता और सनग्लासेज की संरचना शामिल होती हैं। सस्ते धूप के चश्में न तो ज्यादा मजबूत होते हैं और न ही वे किसी दबाव को ज्यादा देर तक झेल पाते हैं। वहीं महंगे सनग्लासेज में आमतौर पर, पॉली कार्बोनेट लेंस का इस्तेमाल किया जाता है, जो आसानी से टूटते नहीं हैं।

सनग्लासेज
सनग्लासेज

इतना ही नहीं, लेंस कमजोर और खराब गुणवत्ता का होने के अलावा, सस्ते सनग्लासेज में ऑप्टिकल विकृतियां होती हैं, जिसकी वजह से डिस्टॉर्शन, आंखों में स्ट्रेन और आंखों में परेशानी और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं महंगे और अच्छी गुणवत्ता वाले धूप के चश्में आंखों को परेशान नहीं करते और लेंस अच्छी गुणवत्ता का होने की वजह से देखने में भी कोई परेशानी नहीं होती। इतना ही नहीं, प्रीमियम सनग्लासेज में एंटी-रिफ्लेक्टिव की अधिक कोटिंग्स होती हैं, स्क्रैच कम आते हैं और पोलाराइज्ड लेंस होते हैं, जिनकी वजह से साफ दिखाई देता है और आंखों को आराम भी मिलता है। सस्ते धूप के चश्मों को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए मटीरियल की गुणवत्ता खराब होती है और न उन्हें ठीक से डिजाइन किया जाता है। इसके कारण आंखों को परेशानी हो सकती हैं और ये बहुत आरामदेह भी महसूस नहीं होते हैं।

सस्ते धूप के चश्मे आपकी आंखों की रक्षा तभी कर सकते हैं, अगर वे 100 प्रतिशत यूवी सुरक्षा प्रदान करें। लेकिन अधिक महंगे चश्में की तुलना में उनमें दृष्टि स्पष्टता और आराम की कमी हो सकती है। इसलिए जब भी सनग्लासेज खरीदें, तो बिना कीमत की परवाह किए उनमें 100 प्रतिशत यूवी सुरक्षा या यूवी 400 लेबल चेक करें। साथ ही, लेंस की गुणवत्ता, आरामदायक फिट और अच्छी क्वालिटी का हो। क्योंकि थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके आपको बेहतर लेंस, आराम और लंबे समय तक टिकने वाला धूप का चश्मा मिल सकता है। लेकिन सामान्य यूवी प्रोटेक्शन के लिए कई किफायती विकल्प मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : भारत ब्रिटेेन से वापस लाया 100 टन सोना