महालक्ष्मी व्रत पर करें ये आसान उपाय, हमेशा भरे रहेंगे धन के भंडार

महालक्ष्मी व्रत
महालक्ष्मी व्रत

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है और यह व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तक किया जाता है। यह व्रत कम से कम 16 दिनों तक रखने का विधान है। इस साल महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत 22 सितंबर 2023 से हो रहा है जो 6 अक्टूबर 2023 तक रखा जाएगा।

करें ये आसान उपाय

महालक्ष्मी व्रत के दौरान 16 दिनों तक घी की अखंड ज्योत जलाएं। इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं, जिससे व्यक्ति का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है। वहीं, महालक्ष्मी व्रत के पहले दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाए और फिर इसे 16 कन्याओं में बांट दें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को समृद्धि और ऐश्वर्य का आशीर्वाद देती हैं।

नहीं होगी धन की कमी

नहीं होगी धन की कमी
नहीं होगी धन की कमी

महालक्ष्मी व्रत के दिन देवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के बाद महालक्ष्मी नम: मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप करते हुए एक कच्चे सूत में 16 गांठ लगाकर हर गांठ पर कुमकुम और अक्षत लगाएं। अब इसे देवी लक्ष्मी को अर्पित कर दें। पूजा संपन्न होने के बाद इसे अपने दाहिने हाथ में धारण करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति के धन का भंडार हमेशा भरा रहता है।

कार्यक्षेत्र में मिलेगी तरक्की

यदि कड़ी मेहनत के बाद भी कार्यक्षेत्र में सफलता हाथ नहीं लग रही तो इसके लिए महालक्ष्मी व्रत के दौरान 16 दिनों तक महालक्ष्मी व्रत कथा सुनें। साथ ही इस दौरान हाथ में 16 चावल के दाने रखें। कथा पूरी होने के बाद शाम के समय ये चावल जल में डालकर चंद्रमा को अघ्र्य दें। इस उपाय को करने से जातक के नौकरी में तरक्की के योग बनते हैं।

कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

कभी खाली नहीं होगी तिजोरी
कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

माना जाता है कि पीली कौड़ी माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय होती हैं। ऐसे में आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पीली कौड़ी के उपाय कर सकते हैं । इसके लिए पीली कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर अपने धन के स्थान या तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति की तिजोरी कभी खाली नहीं होती।

यह भी पढ़ें : पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन साधना जरूरी : राजीव अरोड़ा