
नई दिल्ली। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है, जिसका समापन अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर किया जाता है। इस साल 11 सितंबर से महालक्ष्मी व्रत की शुरूआत हो चुकी है, जो 25 सितंबर को समाप्त होंगे। इस दौरान धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साल के ये 16 दिन लक्ष्मी पूजन के लिए बेहद शुभ होते हैं। इस दौरान उपवास रखने से भाग्य, समृद्धि, सौंदर्य और शक्ति में वृद्धि होती हैं। साथ ही वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। महालक्ष्मी व्रत के दिनों में कुछ उपायों को करने से जातक की धन दौलत में भी वृद्धि होती है। ऐसे में आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं।
एकाक्षी नारियल
महालक्ष्मी व्रत के दिनों में घर में एक एकाक्षी नारियल ले आएं। इसके बाद उसे माता लक्ष्मी को अर्पित करें। ये उन्हें बहुत ही प्रिय है। इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
खीर का भोग
अगर आपकी तरक्की में बाधा आ रही हैं, तो माता लक्ष्मी को महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन पर खीर का भोग लगाएं। इसके बाद इसे कन्याओं में बांटे। ऐसा करने से सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति हो सकती हैं।
कौड़ी चढ़ाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महालक्ष्मी व्रत के दिनों में धन की देवी मां लक्ष्मी को 11 हल्दी में रंगी पीली कौड़ी चढ़ाएं। इससे दरिद्रता दूर होती है, और परिवार में खुशियों का वास होता है।
पलाश का फूल
महालक्ष्मी व्रत के दौरान माता की विधि अनुसार पूजा करें। पूजा में पलाश का फूल मां लक्ष्मी को अर्पित करे। इससे घर में शुभता आती है। साथ ही धन धान्य में वृद्धि के योग बनते हैं।