तीज पर परफेक्ट लुक पाने के लिए करें यह एक्सपेरिमेंट

तीज में लुक के साथ एक्सपेरिमेंट
तीज में लुक के साथ एक्सपेरिमेंट

तीज के मौके पर हर महिला की कोशिश होती है सबसे अलग और खूबसूरत दिखने की, लेकिन जैसा ही सावन के महीने में इस तीज को मनाया जाता है और हरे रंग का इसमें बहुत खास महत्व होता है जिस वजह से ज्यादातर महिलाएं हरे रंग की साडिय़ां ही पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आपको सबसे अलग नजर आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है, तो अगर आप कम मेहनत के साथ सबसे खूबसूरत और जुदा नजर आना चाहती है, तो इन रंगों के साथ करें एक्सपेरिमेंट। तीज के मौके पर अगर आप अपनी बाकी सहेलियों से अलग नजर आना चाहती हैं, तो हरे रंग की जगह पर्पल कलर चुनें। पर्पल के कई सारे शेड्स आते हैं, तो जो आपको पसंद हो वो शेड चुनें। इस कलर की साड़ी पहनने वाली हैं, तो उसे मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ के साथ टीमअप करें और रेडी हो जाएं हर किसी की अटेंशन पाने के लिए।

ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज साड़ी
ऑरेंज साड़ी

शुभ मौकों के लिए नारंगी रंग भी बेहतरीन कलर होता है। इसमें भी लाइट और डार्क कलर तरह के शेड्स आते हैं और सबसे अच्छी बात कि ये कलर लगभग हर एक स्किन टोन पर जंचता है, तो सोचना क्या इस बार ऑरेंज रंग की साड़ी में दिखाएं अपना जलवा।

पिंक

पिंक
पिंक

ज्यादातर महिलाओं का फेवरेट कलर होता है पिंक। शेड की बात करें तो इतनी वैराइटी है जो आपको कनफ्यूज़ कर सकती है। मौका है तीज का, तो बेहतर होगा आप इसका डार्क शेड ही चुनें। फुशिया, मजेंटा फेस्टिवल के हिसाब से बेस्ट होते हैं।

रेड

रेड
रेड

जब कोई कलर न समझ आएं, तो बिना सेकेंड थॉट आप लाल रंग चुनें। शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क, जामदानी हर तरह के साड़ी में लाल रंग आपकी खूबसूरती निखारने का काम करता है। बात जब मांगलिक कार्यों की हो, तो ये कलर हमेशा ही पहली च्वॉइस होती है।

ब्लू साड़ी

ब्लू साड़ी
ब्लू साड़ी

ब्लू कलर में शेड्स की बहुत ज्यादा वैराइटी होती है। जहां डार्क ब्लू शुभ मौकों पर पहनना अवॉयड किया जाता है। वहीं इसके दूसरे शेड्स जैसे- फिरोजी को आप तीज-त्योहार के मौके पर पहन सकती हैं। इनके अलावा पीला, गोल्डेन भी है इस मौके के लिए शानदार कलर्स। तो ये सारे ही कलर्स ऐसे हैं, जो आपकी खूबसूरती को निखारने और दूसरों से हटकर दिखाने के लिए हैं बेस्ट।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल ने किया डिस्प्ले धाागा-2 के पहले क्रिएटिव का अनावरण

Advertisement