क्या आप भी स्किन पर करते हैं चंदन का लेप तो जान लें इसके फायदे-नुकसान

चंदन
चंदन

गर्मी के मौसम में स्किन पर तमाम तरह की दिक्कतें होती हैं, जिसकी वजह से चेहरा काफी डल लगने लगता है। कई बार तो चेहरा इतना खराब लगने लगता है कि लोगों को लगता है कि उनकी स्किन पर कोई दिक्कत हो गई है। ऐसे में वो इन दिक्कतों को दूर करने के लिए कभी डॉक्टर की सलाह लेते हैं तो कभी महंगे महंगे स्किन केयर ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि घर में रखी एक छोटी सी चीज के इस्तेमाल से भी आप अपने चेहरे को चमका सकते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं चंदन की। चंदन का इस्तेमाल पूजा पाठ से लेकर स्किन केयर में भी किया जाता है। इसके इस्तेमाल के समय यदि सावधानी न बढ़ती जाए तो इसके कई नुकसान भी है। इस लेख में हम आपको चंदन के फायदे के साथ-साथ उसके नुकसान भी बताएंगे, ताकि आपके चेहरे पर किसी भी तरीके की कोई दिक्कत ना आने पाए और आपका चेहरा हमेशा चमकता रहे। क्या आप भी स्किन पर करते हैं चंदन का लेप तो जान लें इसके फायदे-नुकसान

ये हैं फायदे

1. त्वचा को ठंडक देता है

चंदन में नैचुरल कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो गर्मियों में या सनबर्न की स्थिति में स्किन को ठंडक देती हैं। इससे स्किन की जलन, रैशेज और रेडनेस में तुरंत आराम मिलता है। इसका इस्तेमाल गुलाब जल या खीरे के रस के साथ मिलाकर किया जा सकता है।

2. मुंहासों और पिंपल्स को कम करता है

चंदन एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। ये बैक्टीरिया को मारता है और स्किन को साफ़ करता है, जिससे मुंहासे कम होते हैं और स्किन इंफेक्शन से बचती है। इसका इस्तेमाल हल्दी और गुलाब जल के साथ किया जा सकता है।

3. दाग-धब्बे और टैनिंग हटाता है

चंदन का नियमित उपयोग स्किन को क्लियर करता है। यह दाग-धब्बों को हल्का करने, स्किन टोन को निखारने और टैन हटाने में कारगर है। इसका इस्तेमाल दूध और शहद मिलाकर किया जा सकता है।

4. एंटी-एजिंग गुण

चंदन फाइन लाइन्स, झुर्रियों और उम्र के लक्षणों को धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है। ये स्किन को टाइट और यंग बनाए रखता है। इसका इस्तेमाल बादाम का तेल मिलाकर किया जा सकता है।

अब जान लें नुकसान

1. एलर्जिक रिएक्शन

कुछ लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और उन्हें चंदन से एलर्जी हो सकती है। इसके लक्षण हो सकते हैं: खुजली, जलन, रेडनेस या छोटे दाने। इसलिए इस्तेमाल से पहले हाथ के अंदर या कान के पीछे पैच टेस्ट करें। 24 घंटे में कोई रिएक्शन न हो तो ही चेहरे पर लगाएं।

2.अत्यधिक ड्राइनेस

चंदन की ठंडी तासीर कभी-कभी स्किन की नेचुरल नमी को भी हटा देती है, जिससे स्किन ड्राई और खिंची हुई महसूस हो सकती है, खासकर ड्राय स्किन वालों को। इसलिए हमेशा मॉइस्चराइजिंग इंग्रेडिएंट (जैसे दूध, शहद, एलोवेरा) के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, एक झलक पाने को बेकरार दिखे भारतीय प्रवासी